Latest Haldwani News: पंतनगर विश्वविद्यालय की पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में हल्द्वानी के युवक ने जीता स्वर्ण पदक

Haldwani News: पंतनगर यूनिवर्सिटी में पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ था जहा हल्द्वानी के एक युवक ने स्वर्ण पदक जीत लिया है।

Latest Haldwani News: पंतनगर विश्वविद्यालय की पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में हल्द्वानी के युवक ने जीता स्वर्ण पदक
JJN News Adverties

Haldwani News: पंतनगर यूनिवर्सिटी(pantnagar university) में पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप(power lifting championship) का आयोजन हुआ था जहा हल्द्वानी(haldwani) के एक युवक ने स्वर्ण पदक(gold medal) जीत लिया है। haldwani के दीपक दानू(deepak danu) ने 83 किलोग्राम भार वर्ग में gold medal जीता है। 
दीपक दानू को हल्द्वानी में रेशम विभाग में तैनात अधिकारी और पूर्व मिस्टर उत्तराखंड(mr. uttarakhand) हेमचन्द्र ने प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने दीपक के उज्जवल भविष्य की कामना की है। 

पंतनगर विश्वविद्यालय में हाल ही में विश्वविद्यालय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में 6 केटेगरी में लगभग 35 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। और दीपक दानू ने अपनी केटेगरी में सबसे ज्यादा वेट लिफ्ट किया। दीपक ने तीन अलग-अलग फॉर्मेट में 390 किलोग्राम भार उठाया। जिसके बाद उन्होंने स्वर्ण पदक पर अपना कब्ज़ा कर लिया है। 
दीपक का कहना है कि अब उनका सपना है कि वे ऑल इंडिया पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता(all india power lifting competition) में जीत हासिल करें। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties