Haldwani News: हल्द्वानी पुलिस(haldwani police) ने चोरगलिया(chorgaliya) के मंदिर से चोरी करने वाले दोनों चोरो को चोरी के पूरे सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
Haldwani News: हल्द्वानी पुलिस(haldwani police) ने चोरगलिया(chorgaliya) के मंदिर से चोरी करने वाले दोनों चोरो को चोरी के पूरे सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिन चोरगलिया के घूसापुर थाना क्षेत्र में स्थित शिव मंदिर(shiva temple) के पुजारी ने पुलिस को सूचना दी कि रात में कुछ अज्ञात चोरों ने मंदिर में घुसकर ताला तोड़ा और दो बड़ी और 25 से 30 छोटी पीतल की घंटियां, 1 पीतल का कलश और 1 पीतल का आरती का दिया चोरी कर लिया। तहरीर के आधार पर चोरगलिया पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
इसी कार्रवाई के तहत आज पुलिस ने दो चोरो को गिरफ्तार कर लिया है। चोरो की पहचान सितारगंज के शक्ति फार्म निवासी 25 वर्षीय विपरौ गोलदार और हनुमानगढ़ी निवासी 23 वर्षीय गिरीश आर्या के रूप में हुई है। दोनों के पास से मंदिर से चोरी हुई घंटिया और अन्य सामान बरामद कर लिया गए है। साथ ही उनके पास से चोरी में इस्तेमाल हुई एक बाइक भी बरामद की गई है। चोरी से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
वही बता दें कि इस सफलता में अहम योगदान देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जगबीर सिंह, कॉन्स्टेबल राजेश कुमार, कॉन्स्टेबल धीरज कुमार और कॉन्स्टेबल गौर विश्वास शामिल रहे।