Haldwani Robbery: नए साल का जश्न हर किसी ने बड़ी ही धूम-धाम के साथ मनाया और नए साल का स्वागत भी किया। लेकिन haldwani के एक परिवार को नए साल का ये जश्न बड़ा ही भारी पड़ गया।
Haldwani Robbery: नए साल का जश्न हर किसी ने बड़ी ही धूम-धाम के साथ मनाया और नए साल का स्वागत भी किया। लेकिन haldwani के एक परिवार को नए साल का ये जश्न बड़ा ही भारी पड़ गया। दरसल, हल्द्वानी के transport nagar चौकी क्षेत्र के किशनपुर घुड़दौडा के एक घर में चोरो ने धावा बोल दिया(robbery)।
चोर मकान से धावा लाखों की ज्वैलरी और नगदी लेकर फरार हो गए। भवन स्वामी मुकुल शाह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वो मां हॉट कालिका कॉलोनी में रहते हैं। नए साल को अपने परिवार के साथ मनाने के लिए वो शहर से बाहर गए हुए थे। लेकिन जब वो वापिस लौटे तो उन्हें बड़ा झटका लग गया।
दरसल, जब वो शहर में वापस लौटे तो उनके घर का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था। घर में रखी अलमारी से सोने और कान की ज्वैलरी के साथ कई सारी ज्वैलरी गायब मिली। तो वहीं डेढ़ लाख रुपए की नगदी भी चोरी हुई थी। इस संबंध में उन्होंने पुलिस को तहरीर देते हुए मदद की गुहार लगाई है। पूरे मामले की जांच sho harendra chaudhary कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि चोरी की घटना का खुलासा जल्द ही किया जाएगा।