Latest Haldwani News: दो दिनों से लापता है हल्द्वानी की ये महिला, पति की तहरीर पर पुलिस कर रही तलाश

Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) के रामपुर रोड(rampur road) से एक महिला पिछले दो दिनों से लापता(missing) है। महिला का नाम कोमल सुयाल है जो बुधवार शाम से ही घर नहीं लौटी है।

Latest Haldwani News: दो दिनों से लापता है हल्द्वानी की ये महिला, पति की तहरीर पर पुलिस कर रही तलाश
JJN News Adverties

Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) के रामपुर रोड(rampur road) से एक महिला पिछले दो दिनों से लापता(missing) है। महिला का नाम कोमल सुयाल है जो बुधवार शाम से ही घर नहीं लौटी है। कोमल के परिजनों ने उनको ढूंढने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर लिए है लेकिन अभी तक कोमल की कोई खबर सामने नहीं आई है। ना ही कोमल का फ़ोन लग रहा है। परिजन उनके ऐसे गायब हो जाने से बेहद परेशान है और उन्होंने पुलिस(police) से गुहार लगाई है कि कोमल को जल्द से जल्द ढूंढा जाए। 

कोमल के पति सुबोध सुयाल की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट(missing report) दर्ज कर कोमल की तलाश शुरू कर दी थी लेकिन अभी तक कोई ठोस सबूत सामने नहीं आ पाए है जिससे ये पता चल सके कि कोमल कहा है। किसी को ये नहीं पता कि कोमल अपनी मर्जी से कही गई है या उसे अगवा किया गया है। अब असल सच क्या है वो तो कोमल के मिलने के बाद ही पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस कोमल की तलाश में जुटी हुई है। 

पुलिस की जांच में ये सामने आया है कि कोमल बुधवार शाम आखिरी बार रामपुर रोड स्थित इंद्रप्रस्थ एन्क्लेव(indraprasth enclave) के पास देखि गई थी। साथ ही एक स्थानीय दूकान की सीसीटीवी फुटेज में भी कोमल देखि गई थी जिसके आधार पर पुलिस आस-पास के जगहों के लोगो से पूछताछ कर कोमल को ढूंढने की कोशिश कर रही है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties