Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) की चोरगलिया पुलिस(chorgaliya police) ने 160 लीटर अवैध कच्ची शराब(illegal liquor) के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) की चोरगलिया पुलिस(chorgaliya police) ने 160 लीटर अवैध कच्ची शराब(illegal liquor) के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की जा रही दो बाइकों को भी सिज़ कर दिया है।
जानकारी के अनुसार co लालकुआं(lalkuan co) शांतनु पराशर(shantanu parashar) के निर्देशन में थानाध्यक्ष चोरगलिया(chorgaliya SHO) हरेंद्र सिंह नेगी(harendra singh negi) की टीम ने पुलिस चेकिंग(police checking) के दौरान वन विभाग(forest department) बैरियर दानी बंगर से लगभग 500 मीटर अंदर जंगल में अवैध शराब की तस्करी कर रहे दो बाइकों पर सवार युवकों को पकड़ा। इसमें से एक युवक गुरदेव सिंह की उम्र 28 वर्ष है और दूसरे युवक बलकार सिंह की उम्र 30 वर्ष यह दोनों ही युवक दो जूट के कट्टों में 706 पाउच अवैध कच्ची देसी शराब की तस्करी करते हुए पकड़े गए। वहीं एक अन्य युवक जिसका नाम जगदीश सिंह है और जिसकी उम्र 25 वर्ष है वह अन्य बाइक में जूट के कट्टे में ही 205 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया।
गिरफ्तार किए गए इन तीनों युवकों के पास से कुल 160 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई है जिसके बाद चोरगलिया थाने में इनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम(excise act) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और इन युवकों को अदालत में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।