Haldwani News: कल रात पूरे uttarakhand में तेज आंधी-तूफ़ान ने काफी तबाही मचाई। haldwani के kaladhungi में तूफ़ान के चलते दो गाड़ियों के ऊपर पेड़ गिरा गया। जिसमे से एक गाड़ी के चालक की मौके पर ही जान चली गई
Haldwani News: कल रात पूरे उत्तराखंड(uttarakhand) में तेज आंधी-तूफ़ान(thunderstorm) ने काफी तबाही मचाई। हल्द्वानी(haldwani) के कालाढूंगी(kaladhungi) में तूफ़ान(storm) के चलते दो गाड़ियों के ऊपर पेड़ गिरा गया। जिसमे से एक गाड़ी के चालक की मौके पर ही जान चली गई। मृतक के बारे में अभी फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन इस हादसे को देखकर हर कोई हैरान हो गया है। पुलिस(police) मृतक के बारे में पता लगा रही है।
कल पूरे नैनीताल(nainital) जिले में ऐसे ही भीषण आंधी-तूफान ने अनेकों पेड़ों को जड़ से उखाड़ दिया। इस तूफान ने हर जगह भारी तबाही मचाई जिससे लाखों-करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है। साथ ही कई बिजली की लाइनें(electricity lines) भी ध्वस्त हो गई है जिससे नैनीताल जिले के कई शहर अंधेरे में डूब गए हैं (power cut in nainital)। राजमार्गों पर पेड़ गिरने की वजह से सैकड़ों यात्री रास्तों पर फंसे हुए हैं। प्रशासन रास्तों को साफ करने की पूरी कोशिश कर रहा है लेकिन इतनी बड़ी संख्या में रास्ते पर गिरे पेड़ों को हटाने में प्रशासन को भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।