परिवहन मंत्री(transport minister oof uttarakhand) चन्दन राम दास(chandan ram das) ने हल्द्वानी(haldwani) के काठगोदाम(kathgodam) स्थित सर्किट हाउस(circuit house haldwani) में पत्रकार वार्ता का आयोजित की
नैनीताल जिले(nainital district) के अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन आज सूबे के समाज कल्याण और परिवहन मंत्री(transport minister oof uttarakhand) चन्दन राम दास(chandan ram das) ने हल्द्वानी(haldwani) के काठगोदाम(kathgodam) स्थित सर्किट हाउस(circuit house haldwani) में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। जिसमे उन्होंने परिवहन और समाज कल्याण से सम्बंधित कई जानकारिया दी।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड रोडवेज(uttarakhand roadways) को घाटे से निकालने के लिए कई प्रयास किये जा रहे है। यात्रियों को सुविधा देने के लिए परिवहन विभाग द्वारा जल्द ही नई सीएनजी बसे(cng bus in uttarakhand) भी चलाई जाएंगी।
आगामी चार धाम यात्रा को देखते हुए विभाग चारधाम रूट पर नई बसों को चलाने का भी प्रयास कर रहा है। ताकि उससे मिलने वाले राजस्व से परिवहन निगम का घाटा कम किया जा सके।
उन्होंने कहा कि रोडवेज अभी घाटे में चल रही है साथ ही अभी कर्मचारियों का वेतन के मामले भी लंबित है इन सभी परेशानियों को जल्द से जल्द दूर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने अगले 100 दिनों का रोडमैप तैयार किया है जिसमे उत्तराखंड परिवहन से जुड़ी मुख्य समस्याओ का निस्तारण किया जायेगा।
समाज कल्याण(social welfare) से जुड़ी समस्याओ को लेकर उन्होंने कहा कि जनता की पेंशन(pension) को लेकर हो रही परेशानी को देखते हुए विभाग द्वारा जल्द ही हर महीने के पहले हफ्ते में लोगो की पेंशन सीधे उनके खातों में ट्रांसफर कर दी जायगी। ऐसी प्रक्रिया को शुरु करने की विभाग तैयारी कर रहा है। और जल्द ही इसको शुरू भी कर दिया जायेगा।