हल्द्वानी में भारतीय जनता पार्टी(bharatiya janata party) द्वारा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में आज कालाढूंगी चौराहे के पास एक निजी काम्प्लेक्स में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर(medical camp) का आयोजन किया गया।
हल्द्वानी(haldwani) में भारतीय जनता पार्टी(bharatiya janata party) द्वारा सेवा पखवाड़ा(pakhwada) कार्यक्रम में आज कालाढूंगी(kaladhungi) चौराहे के पास एक निजी काम्प्लेक्स में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर(medical camp) का आयोजन किया गया।
इस शिविर में कई लोगो की स्वास्थ्य सम्बन्धी जांच की गई। मरीज़ो की जाँच कर रहे डॉ राजा राम(dr. raja ram) का कहना है कि मेडिकल कैंप में आज लगभग 60 मरीज़ो की जांच की गई है। जिसमे अधिकतर लोगो में शुगर और ब्लड प्रेशर की समस्या पाई गई है।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता(bjp worker) संजय त्यागी ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pm narendra modi) की मुहीम पर पूरे देश में सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जिसमे भारतीय जनता पार्टी(bjp) के द्वारा कई कार्यकर्मो का आयोजन किया जा रहा है।
इसी के चलते आज आज नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे मरीज़ो की मुफ्त जांच हुई और उनको दवाईया भी उपलब्ध कराई जा रही है। वही कार्यक्रम में कई भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।