Latest Haldwani News: मूसलाधार बारिश का जारी है सिलसिला, हल्द्वानी में लोगो को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना 

Haldwani Weather: आज सुबह से ही हल्द्वानी में मूसलाधार बारिश(rainfall in haldwani) का दौर जारी है।

Latest Haldwani News: मूसलाधार बारिश का जारी है सिलसिला, हल्द्वानी में लोगो को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना 
JJN News Adverties

Haldwani Weather: आज सुबह से ही हल्द्वानी में मूसलाधार बारिश(rainfall in haldwani) का दौर जारी है। इस बारिश ने लोगो को गर्मी से तो राहत पहुँचाई लेकिन इसकी वजह से जगह-जगह पर नुकसान भी हो रहा है। भारी बारिश के कारण हल्द्वानी के बृज लाल हॉस्पिटल(brijlal hospital) के सामने वाली रोड भी बीच से पुरी टूट चुकी है। जिसे अब बंद कर दिया गया है। 

हल्द्वानी में हो रही इस बारिश ने जनजीवन पूरा अस्त-व्यस्त कर दिया है, मूसलाधार बारिश के चलते नदी और बरसाती नाले भी उफान पर हैं। इसी के चलते हल्द्वानी का रकसिया नाला भी उफान पर है, रकसिया नाले में जलस्तर पर होने से आसपास रहने वाले लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। हालांकि जिला प्रशासन ने बारिश में नदी और नालों के पास ना जाने की अपील की है।

पुलिस ने वही गौला निवासियो से भी कहा है कि मौसम विभाग(weather department) द्वारा बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसे में कोई भी व्यक्ति गौला नदी के पास ना जाए। गौला नदी भी इस वक्त बारिश के चलते उफान पर है। बारिश के रेड अलर्ट(red alert) को देखते हुए SDRF और आपदा प्रबंधन टीम को 24 घंटे अलर्ट पर रखा गया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties