Latest Haldwani News: हल्द्वानी में ट्रैफिक पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली, CPU और NCC कैडेट्स ने भी लिया प्रतिभाग 

haldwani traffic police द्वारा जनता को ट्रैफिक के नियमो के प्रति जागरूक किया गया। ट्रैफिक पुलिस ने एनसीसी के कैडेट्स(ncc cadets) के साथ मिलकर एक जागरूकता रैली(awareness rally)  का आयोजन किया। 

Latest Haldwani News: हल्द्वानी में ट्रैफिक पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली, CPU और NCC कैडेट्स ने भी लिया प्रतिभाग 
JJN News Adverties

Haldwani: आज हल्द्वानी में ट्रैफिक पुलिस(haldwani traffic police) द्वारा जनता को ट्रैफिक के नियमो(traffic rules) के प्रति जागरूक किया गया। ट्रैफिक पुलिस ने एनसीसी के कैडेट्स(ncc cadets) के साथ मिलकर एक जागरूकता रैली(awareness rally)  का आयोजन किया। 

हल्द्वानी(haldwani) की मुख्य सड़को पर ट्रैफिक पुलिस(traffic police), सिटी पैट्रॉल यूनिट(haldwani cpu police), और एनसीसी(ncc) के कैडेट्स ने लाऊड स्पीकरों के माध्यम से दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट के प्रति जागरुक किया।

ट्रैफिक सीओ(traffic co) विभा दीक्षित(vibha dixit) ने बताया कि आज जनता के साथ-साथ स्टूडेंट्स और उनके माता पिता को ट्रैफिक के नियमो(traffic rules) के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही  ट्रैफिक के अलग-अलग चिन्हो की जानकारी भी दी गई। साथ ही लोगो को ये जानकारी दी गई कि ट्रैफिक नियमो का पालन करना क्यों ज़रूरी है।  
साथ ही उन्होंने जानकारी दी की ट्रैफिक नियमो(traffic rules) के प्रति जागरूकता अभियान(awareness campaign) आगे भी जारी रहेगा। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties