Latest Haldwani News: गैस सिलेंडर से लोडेड ट्रक की चपेट में आने से हल्द्वानी के युवक की हुई दर्दनाक मौत 

Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) का एक युवक गैस सिलेंडर से लोडेड एक ट्रक की चपेट में आ गया जिसके चलते उसकी मौत(death) हो गई है।

Latest Haldwani News: गैस सिलेंडर से लोडेड ट्रक की चपेट में आने से हल्द्वानी के युवक की हुई दर्दनाक मौत 
JJN News Adverties

Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) का एक युवक गैस सिलेंडर से लोडेड एक ट्रक की चपेट में आ गया जिसके चलते उसकी मौत(death) हो गई है। दरसल haldwani के नवाबी रोड(nawabi road) में रहने वाला ये युवक भीमताल(bhimtal) से पहाड़ की ओर जा रहा था। और सुबह 11 बजे उसकी स्कूटी एक मोड़ पर अनियंत्रित हो गई। और उसी दौरान ऊपर की तरफ से नीचे आ रहे एक ट्रक के पीछे वाले टायर के नीचे आ गया। 

ट्रक में गैस सिलेंडर(gas cylinder) लोडेड थे जिस वजह से ट्रक का भार बहुत ज्यादा था। और ट्रक के नीचे दबने की वजह से उस युवक की मौके पर ही मौत हो गई। 
उस युवक की पहचान भरत के रूप में हुई है। पुलिस(police) ने शव का पंचनामा भर दिया है जिसके बाद उसके शव को पोस्टमॉर्टेम(postmortem) के लिए भेज दिया गया है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties