Bagh Express Cancelled: हल्द्वानी(haldwani) के काठगोदाम(kathgodam) और हावड़ा(howrah) के बीच चलने वाली बाघ एक्सप्रेस(bagh express) को दो दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है।
Bagh Express Cancelled: हल्द्वानी(haldwani) के काठगोदाम(kathgodam) और हावड़ा(howrah) के बीच चलने वाली बाघ एक्सप्रेस(bagh express) को दो दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। दरसल, देशभर में चल रहे अग्निपथ प्रदर्शन(agnipath protest) के चलते बाघ एक्सप्रेस के समय पर काफी असर देखने को मिला जिसके चलते इसे आज और कल के लिए रद्द किया गया है। कल बाघ एक्सप्रेस, काठगोदाम स्टेशन(kathgodam station) पर अपने निर्धारित समय से 8 घंटे देरी से पहुंची थी। रात के 9 बजकर 45 मिनट पर हावड़ा से निकलकर सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर काठगोदाम स्टेशन पहुंचने वाली बाघ एक्सप्रेस कल शाम के 5 बजकर 38 मिनट पर स्टेशन में पहुंची। ऐसे में बाघ एक्सप्रेस के इंतजार में रुके यात्रियों को 8 घंटे तक इंतजार करना पड़ा।
वही अब इस ट्रैन से सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किलें काफी बढ़ने वाली है क्योंकि प्रदर्शन की वजह से आज और कल के लिए इस ट्रैन को रद्द कर दिया गया है। पूर्व मध्य रेलवे ने सुबह 4 बजे से 8 बजे तक ट्रेनों के संचालन को स्थगित कर दिया है जिसके चलते बाघ एक्सप्रेस को भी दो दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। ऐसे में अब सप्ताह में सातो दिन चलने वाली बाघ एक्सप्रेस के रद्द होने से कई यात्रियों की मुश्किलें बढ़ने वाली है।