Latest Haldwani News: कुमाऊँ में घूमना पर्यटकों के लिए हुआ और भी आसान, काठगोदाम में शुरू हुई प्रीपेड टैक्सी सेवा का मिल रहा भरपूर लाभ

Haldwani News: कुमाऊं(kumaon) के अंतिम रेलवे स्टेशन काठगोदाम(kathgodam) में ट्रेन से उतरते ही पर्यटकों की सहूलियत के लिए प्रीपेड टैक्सी सेवा(prepaid taxi) काफी लाभकारी सिद्ध हो रही है।

Latest Haldwani News: कुमाऊँ में घूमना पर्यटकों के लिए हुआ और भी आसान, काठगोदाम में शुरू हुई प्रीपेड टैक्सी सेवा का मिल रहा भरपूर लाभ
JJN News Adverties

Haldwani News: कुमाऊं(kumaon) के अंतिम रेलवे स्टेशन काठगोदाम(kathgodam) में ट्रेन से उतरते ही पर्यटकों की सहूलियत के लिए प्रीपेड टैक्सी सेवा(prepaid taxi) काफी लाभकारी सिद्ध हो रही है। देश के अलग अलग शहरों से आये पर्यटक काठगोदाम रेलवे स्टेशन(kathgodam railway station) पर उतरते ही यहां से प्रीपेड टैक्सी बूथ(prepaid taxi booth) से पर्ची कटा कर अपनी पसंद के मुताबिक गाड़ी का चुनाव कर नैनीताल(nainital)रानीखेत(ranikhet)मुक्तेश्वर(mukteshwar), अल्मोड़ा(almora) सहित कुमाऊँ के अन्य पर्यटक स्थलों को रवाना हो रहे है।  

पर्यटन सीजन में देश-विदेश से कुमाऊं में छुट्टिया मानाने आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो। इसके लिए कुछ समय पहले काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर  प्रीपेड टैक्सी बूथ का शुभारंभ किया गया था। इस सेवा के जरिये यात्रियों को टैक्सी के निर्धारित किराये से लेकर पर्यटन स्थलों की पूरी जानकारी और हर प्रकार की मदद की जाती है। 

इस बार कुमाऊँ में पर्यटकों की भीड़ से टैक्सी चालकों में ख़ुशी है। वहीं दूर दूर से आये  पर्यटकों ने भी पुलिस प्रशासन की इस मुहिम की तारीफ की है। पर्यटकों ने कहा है कि पुलिस और प्रशासन द्वारा प्रीपेड टैक्सी सेवा से ये लाभ मिल रहा है कि उनसे टैक्सी के लिए चालकों द्वारा मनमाने किराया नहीं मांगा जा रहे है। जो किराये की लिस्ट बूथ पर लगाईं है उसी के मुताबिक किराया लिया जा रहा है। जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़ रहा। 
साथ ही यात्रियों के समय की भी बचत हो रही है। पर्यटकों ने कहा कि इस तरह के प्रीपेड बूथ हल्द्वानी रेलवे स्टेशन(haldwani railway station) पर भी होनी चाहिए। ताकि वहाँ उतरने वाले पर्यटकों को भी आसानी के साथ टैक्सी उपलब्ध हो सके।      

JJN News Adverties
JJN News Adverties