Latest Haldwani News: Sushila Tiwari Hospital में इलाज करवाना हुआ महंगा, जानिए क्या है वजह 

हल्द्वानी(haldwani) के सुशीला तिवारी अस्पताल(sushila tiwari hospital) में इलाज करवाना महंगा होने जा रहा है।

Latest Haldwani News: Sushila Tiwari Hospital में इलाज करवाना हुआ महंगा, जानिए क्या है वजह 
JJN News Adverties

हल्द्वानी(haldwani) के सुशीला तिवारी अस्पताल(sushila tiwari hospital) में इलाज  करवाना महंगा होने जा रहा है। और सिर्फ हल्द्वानी ही नहीं बल्कि उत्तराखंड(uttarakhand) के लगभग सभी सरकारी अस्पतालों( uttarakhand government hospitals) में इलाज के दरों में बढ़ौतरी देखने को मिलेगी। 
राज्य के हर सरकारी अस्पताल में समान दर लागू कर दी जाएगी जिसके बाद सुशीला तिवारी में इलाज करवाना महंगा पड़ने वाला है। 

सुशीला तिवारी अस्पताल में पिछले 20 सालों से एक ही दर पर इलाज किया जा रहा है। लेकिन अब 20 साल पुरानी इन दरों में बढ़ौतरी होने जा रही है। 
इसके लिए अभी अनुमति नहीं मिली है लेकिन अगर हर अस्पताल में समान दर लागू हुआ तो हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में पर्चा बनवाने से लेकर ईसीजी(ecg), सीटी स्कैन(ct scan), अल्ट्रासाउंड(ultrasound) के लिए मरीज को 3 से 4 गुना कीमत चुकानी पड़ेगी। 

5 रुपये का परचा 17 का, अल्ट्रासाउंड के लिए 150 से 364 और सीटी स्कैन के लिए 400 रुपये की बजाय डेढ़ से दो हजार रुपये चुकाने पड़ सकते हैं।
यानि कि सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज दर पर 3 से 4 गुना की बढ़ौतरी होने वाली है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties