Haldwani News: haldwani में अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस के मौके पर uttarakhand nurses association ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पिछले 2 साल से राज्य में खाली पड़े पदों को जल्द भरने की मांग की है।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में आज अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस(international nursing day) के मौके पर बुद्ध पार्क में उत्तराखंड नर्सेज एसोसिएशन(uttarakhand nurses association) के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने पिछले 2 साल से राज्य में खाली पड़े नर्सिंग के पदों(nursing posts) को जल्द से जल्द भरने की मांग की है।
बुद्ध पार्क(buddha park) में नारेबाजी करते हुए कहा कि 12 दिसम्बर 2020 में 2,621 पदों पर नर्सिंग की भर्ती निकली थी। लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा इस मामले में कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। और ना ही भर्ती की प्रकिया शुरू की गयी।
उत्तराखंड नर्सेज एसोसिएशन के एक सदस्य ने कहा कि ANM करने वालो का जीओ क्लियर होने के बाद उनकी नियुक्ति निकाली गई। लेकिन जो लोग GNM कर रहे है, उनका आज तक जीओ नहीं आया है। और ना ही इस सम्बन्ध में कोई कार्यवाही की जा रही है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री(health minister) धन सिंह रावत(dhan singh rawat) को इस मामले पर गौर करते हुए जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करवानी चाहिए। साथ ही उन्होंने भर्ती मामले में जो भी आश्वासन दिए है अब उन सभी आश्वासनों को पूरा करे।
सरकार हर बार बस आश्वासन दिए जा रही है। जिससे GNM स्टाफ नर्स के सभी साथियो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वही अगर इस मामले में सरकार द्वारा जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी तो पूरे प्रदेश में इसके खिलाफ प्रदर्शन किया जायेगा।