Latest Haldwani News: हल्द्वानी में चलाया जा रहा सत्यापन अभियान, सत्यापन नहीं होने पर की गई उपयुक्त कार्रवाई

Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में पुलिस विभाग द्वारा चलाया जा रहा सत्यापन अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में haldwani police ने गफूर बस्ती, banbhoolpura में सत्यापन अभियान चलाया। 

Latest Haldwani News: हल्द्वानी में चलाया जा रहा सत्यापन अभियान, सत्यापन नहीं होने पर की गई उपयुक्त कार्रवाई
JJN News Adverties

Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में पुलिस विभाग द्वारा चलाया जा रहा सत्यापन अभियान(verification campaign) लगातार जारी है। इसी क्रम में हल्द्वानी पुलिस(haldwani police) ने गफूर बस्ती(gafur basti),वनभूलपुरा(banbhoolpura) और ढोलक बस्ती में सत्यापन अभियान चलाया। 
इन जगहों पर रह रहे लोगो का पुलिस ने सत्यापन किया और उनके आधार कार्ड(aadhar card) चेक किये गए। वही जिन लोगो के पास सत्यापन के कागज़ात नहीं मिले। पुलिस टीम के द्वारा उनका चालान(fine) किया गया और जल्द से जल्द थाने में सत्यापन कराने के लिए कहा गया। 

एसएसपी पंकज भट्ट(ssp pankaj bhatt) का कहना है कि पुलिस द्वारा जिले में सत्यापन(verification) अभियान लगातार जारी रहेगा। जिले के सभी पुलिस अधिकारियो को इस संबंध में निर्देश दिए गए है। साथ ही पिछले 3 दिनों में 3 हज़ार से ज्यादा लोगो का सत्यापन किया जा चुका है।  
और जिन मकान मालिकों ने बिना सत्यापन के किरायेदारों को रखा है उनके खिलाफ चालान की कार्यवाही भी की गयी है। उन्होंने जनता से अपील की है कि जो बाहरी लोग यहाँ रहते है वो अपना सत्यापन कराने में पुलिस का सहयोग करे अन्यथा उनके खिलाफ उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties