Latest Haldwani News: हल्द्वानी में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते हुए रजिस्ट्रार कानूनगो को किया गिरफ्तार 

Haldwani News: हल्द्वानी तहसील(haldwani tehsil) में कार्यरत रजिस्ट्रार कानूनगो को विजिलेंस(vigilence) की टीम ने रिश्वतखोरी(bribery) के मामले में पकड़ा है।

Latest Haldwani News: हल्द्वानी में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते हुए रजिस्ट्रार कानूनगो को किया गिरफ्तार 
JJN News Adverties

Haldwani News: हल्द्वानी तहसील(haldwani tehsil) में कार्यरत रजिस्ट्रार कानूनगो को विजिलेंस(vigilence) की टीम ने रिश्वतखोरी(bribery) के मामले में पकड़ा है। बता दें कि हल्द्वानी तहसील के रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारी लाल को विजिलेंस द्वारा रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया है। 

विजिलेंस की इस कार्रवाई से सुबह से ही हल्द्वानी तहसील में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि विजिलेंस ने सुबह के समय ही अपना जाल बिछा दिया था और जैसे ही कानूनगो उनके जाल में फंसा तो उसे रंगेहाथों दबोच लिया गया।

कुछ समय पहले शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को शिकायत की थी कि रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारी लाल ने उनसे काम करवाने के नाम पर 10,000 की रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद टीम ने खुद उसे अपना मोहरा बनाकर बनवारी लाल के पास भेजा और जैसे ही बनवारी लाल ने रूपये लिए वैसे ही विजिलेंस ने उसे धर-दबोचा। इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए विजिलेंस के एसपी ने बताया कि उनकी टीम द्वारा रजिस्ट्रार कानूनगो बनवारी लाल से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही कागजी कार्रवाई के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। और उसे उपयुक्त सजा दिलवाई जाएगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties