Haldwani News: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(ukpsc) द्वारा पीसीएस मुख्य परीक्षा(pcs mains exam) को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।
Haldwani News: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग(ukpsc) द्वारा पीसीएस मुख्य परीक्षा(pcs mains exam) को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। चयनित छात्रों द्वारा ये मांग उठाई गई थी कि मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए जो समय उन्हें मिला है वो काफी कम है, ऐसे में परीक्षा स्थगित की जाए। छात्रों की इस मांग के साथ हल्द्वानी के विधायक(haldwani mla) sumit hridyesh भी खड़े हुए थे और राज्य सरकार से परीक्षा आगे बढ़ाए जाने की मांग की थी।
वही कल लोक सेवा आयोग द्वारा बच्चो की मांग को सुना गया और परीक्षा को स्थगित कर जनवरी के लिए निर्धारित किया। लेकिन अभी इसकी कोई तिथि निर्धारित नहीं है। पीसीएस की मैन परीक्षा स्थगित होने पर हल्द्वानी से कांग्रेस(congress) विधायक सुमित हृदयेश ने राज्य सरकार(uttarakhand government) का आभार जताया है।
कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश का कहना है कि पीसीएस की मैन परीक्षा के लिए छात्रों को काफी समय मिल जाएगा, ऐसे में उनकी तैयारी भी अच्छी होगी। सुमित हृदयेश ने कहा कि इसके लिए उनके द्वारा राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री(cabinet minister) सौरभ बहुगुणा(saurabh bahuguna), सुबोध उनियाल(subodh uniyal) और विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खंडूरी(ritu khanduri) से भी बात की गई थी। ऐसे में सभी ने प्रयास किया और पीसीएस की मैन परीक्षा जनवरी तक के लिए टल गई है जो कि छात्रों की बड़ी जीत है। सुमित हृदयेश ने पीसीएस की मैन परीक्षा देने वाले छात्रों को शुभकामनाएं भी दी हैं।