सीएम धामी के पहुचने से पहले ही वहा का माहौल काफी गर्माया हुआ नजर आया।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में आज सूबे के मुखिया सीएम पुष्कर सिंह धामी(cm pushkar singh dhami) का आगमन हुआ। fti में हेलीकाप्टर से उतरने के बाद वे सीधा सर्किट हाउस(circuit house) के लिए रवाना हुए जहा एक बैठक होनी प्रस्तावित थी लेकिन सीएम धामी के पहुचने से पहले ही वहा का माहौल काफी गर्माया हुआ नजर आया। दरसल, यहाँ बैठक से पहले शहर के विधायक सुमित हृदयेश(mla sumit hridyesh) और कांग्रेस(congress) के कुछ अन्य कार्यकर्ताओ ने सीएम धामी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
उनकी इस नाराजगी के पीछे ये वजह थी कि सुमित हृदयेश को इससे पहले हुई 12 बैठकों में एक भी बार नहीं बुलवाया गया। अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने सर्किट हाउस के बाहर धरना दिया और नारेबाजी की। इसके साथ ही प्रशासनिक अधिकारियो से नाराजगी व्यक्त करते हुए विधायक सुमित हृदयेश ने उन्हें भाजपा का एजेंट बताया और कहा कि वो दबाव में काम करते है।