Haldwani News: लालकुआं(lalkuan) के हल्दूचौड़(halduchaur) क्षेत्र में एक विवाहिता ने जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है।
Haldwani News: लालकुआं(lalkuan) के हल्दूचौड़(halduchaur) क्षेत्र में एक विवाहिता ने जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। महिला ने ये कदम क्यों उठाया है फिलहाल इसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है। वही हल्द्वानी(haldwani) निवासी विवाहिता के मायके वालो ने ये आरोप लगाया है कि दहेज़ के लिए ससुराल वालो ने उनकी बेटी की हत्या की है। हल्द्वानी के हरिपुर नायक उंचापुल(unchapul) निवासी रमेश चंद्र जोशी ने लालकुआं कोतवाली(lalkuan kotwali) पुलिस को तहरीर देते हुए कहा है कि उनकी बेटी चरित्रा की शादी 2020 में तुलारामपुर हल्दूचौड़ निवासी कमलेश कांडपाल के साथ हुई थी। शादी के समय उन्होंने 6 लाख नगद, एक स्कूटी, लैपटाप और अन्य सामान भी बतौर दहेज(dowry) के रूप में दिया था।
मायके वालों ने ये भी बताया कि काफी दहेज देने के बाद भी चरित्रा के ससुराल के लोग और दहेज देने के लिए दबाव बना रहे थे। इतना ही नहीं उनकी बेटी की बचत पासबुक जिसमें चार लाख रुपये जमा है, वह भी मांग रहे थे। रमेश जोशी ने आरोप लगाया कि छह महीने से चरित्रा को उसका पति कमलेश कांडपाल, ससुर और सास दहेज को लेकर काफी दबाव बना रहे थे। इसी उत्पीड़न से तंग आकर उनकी बेटी चरित्रा ने चार नवंबर की रात्रि लगभग आठ बजे जहर खा लिया था। उसके ससुराल वालों ने सुशीला तिवारी चिकित्सालय में चरित्रा की मौत के बाद मायके वालों को सूचना दी। मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने धारा 304 बी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। कोतवाल डीआर वर्मा ने बताया मुकदमा पंजीकृत कर दिया है, जिसकी जांच की जा रही है।