Agnipath Scheme Protest: केंद्र सरकार की agnipath scheme का पूरे देश के साथ uttarakhand में भी भारी विरोध हो रहा है। इसी के चलते आज haldwani में सैकड़ों युवाओं ने विरोध प्रदर्शन(protest) किया।
Agnipath Scheme Protest: केंद्र सरकार(central governemnt) की अग्निपथ योजना(agnipath scheme) का पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड(uttarakhand) में भी भारी विरोध हो रहा है। इसी के चलते आज हल्द्वानी(haldwani) में अग्निपथ योजना के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने विरोध प्रदर्शन(protest) किया। युवाओ द्वारा नैनीताल रोड(nainital road) पर जाम लगा दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। प्रशासन के आलाधिकारियों के साथ ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स(police force), नैनीताल रोड पर तैनात की गई थी, लेकिन युवा किसी की भी बात मानने को तैयार नहीं थे और नैनीताल रोड पर जाम लगाये रखा युवा लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने में लगे हैं।
इसके बाद जब मामला हाथ से निकलता हुआ दिखा तो पुलिस प्रशासन एक्शन में आया और लाठीचार्ज शुरू कर दिया। जिसके बाद वहा भगदड़ मच गई। लेकिन फिर भी पुलिस ने कुछ युवाओ को हिरासत में लिया और कुछ वह से भाग गए।
एसपी क्राइम(sp crime) जगदीश चंद्र का कहना है कि धरना देने वाले युवाओं से प्रशासन और उनके द्वारा कई बार बातचीत की गई और उनसे आग्रह किया गया कि वह अपना विरोध सही जगह पर करें, लेकिन उनके द्वारा बात नहीं मानी गई। और अराजकता की गई साथ ही नेता लोग को भी जाम लगाने का प्रयास किया गया। जिस पर पुलिस ने उनके ऊपर लाठीचार्ज करते हुए बल का प्रयोग किया। वही युवा अन्य जगह पर अराजकता का माहौल पैदा ना करें। इसको लेकर पुलिस द्वारा सभी जगह पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और अराजकता फैलाने वाले लोगों को पुलिस गिरफ्तार भी कर रही है।