Haldwani News: आखिरकार यूट्यूबर सौरव जोशी(youtuber sourav joshi) ने माफ़ी मांग ही ली हैं।
Haldwani News: आखिरकार यूट्यूबर सौरव जोशी(youtuber sourav joshi) ने माफ़ी मांग ही ली हैं। बिलकुल सही सुना आपने, बीते कई दिनों से अपने बयान को लेकर विवादों में घिरे हुए हल्द्वानी(haldwani) के यूट्यूबर ने आज के अपने व्लॉग के जरिये सभी लोगो से माफ़ी मांग ली है। उन्होंने vlog में ही प्रदेश की जनता से माफ़ी मांग ली। सौरभ ने कहा कि मेरी मंशा किसी क़ो हर्ट करने की नहीं थी। मैंने ये नहीं कहा की की उत्तराखंड(uttarakhand) और हल्द्वानी की पहचान मेरी वजह से हुई उनके अनुसार मेरा केवल इतना कहना था कि हल्द्वानी क़ो लोग मेरे वीडियो से भी देख रहें हैं। उनके अनुसार ये मिसअंडरस्टैंडिंग हुई हैं। अगर किसी का दिल दुखा हैं तो मै माफ़ी मांगता हूँ उन्हें सॉरी कहता हूँ।
आपको बता दे कि हाल ही में हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरव जोशी ने अपने एक व्लॉग में कहा था कि हल्द्वानी और उत्तराखंड को कोई नहीं जानता था लेकिन उनके वीडियो की वजह से आज हल्द्वानी और उत्तराखंड रोजाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है।
यूट्यूबर सौरभ जोशी के बयान ने उन्हें ही मुश्किलों में दाल दिया था जहा कई प्रदेशवासी इससे आक्रोशित हो गए। सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक व्लॉगर सौरभ जोशी के खिलाफ गुस्सा फूट गया है। लोगों का कहना है कि उत्तराखंड की पहचान सैनिकों के बलिदान, चार धाम, हसीन वादियों से है। और ये पहचान आज की नहीं है बल्कि सदियों से है। लेकिन आज सौरव जोशी ने अपने बयान को लेकर माफ़ी मांग ली है।