आज शाम करीब 4 बजे के लगभग मंगल पड़ाव में स्थित चंदौसी गजक की दुकान मे पिकअप घुस गई। दुर्घटना के समय दुकान में दो बच्चे मौजूद थे।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) के मंगल पड़ाव(mangal parao) में उस समय अफरा-तफरी मच गई,जब एक पिक अप सीधे रोड से हटकर दुकान के अंदर घुस गया। जहां बैठे हुए दो बच्चे गंभीर(injured) रूप से घायल हो गए,जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार आज शाम करीब 4 बजे के लगभग मंगल पड़ाव में स्थित चंदौसी गजक की दुकान मे पिकअप घुस गई। दुर्घटना के समय दुकान में दो बच्चे मौजूद थे। जिन्हे गंभीर चोट आ गई,वहीं दोनों को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे का जायजा लिया। बताया जा रहा है की,ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। दरअसल ड्राइवर को मिर्गी का दौरा पड़ा था। घटना के समय दुकान स्वामी मौजूद नहीं था। लेकिन उसकी जगह, उसके दो बच्चे बैठे हुए थे जो घायल हुए। दुकान स्वामी की पत्नी कमला ने बताया कि उसके पति किसी कार्य के चलते कहीं बाहर गए हुए थे और बच्चे दुकान में थे पिकअप।