Latest Haldwani News: हल्द्वानी में युवक को चाकू मारने वाले,तीन नाबालिगों के खिलाफ अब ऐसे होगी कार्रवाई !

सपी क्राइम डॉ जगदीश चंद्र का कहना है की चाकू मारने वाले तीनों नाबालिग छात्र लालकुआं के हल्दूचौड़ और बिंदुखत्ता के रहने वाले हैं। तीनों को पुलिस शनिवार को जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश करेगी

Latest Haldwani News:  हल्द्वानी में युवक को चाकू मारने वाले,तीन नाबालिगों के खिलाफ अब ऐसे होगी कार्रवाई !
JJN News Adverties

Haldwani News: बीते दिन हल्द्वानी(haldwani) के ठंडी सड़क(thandi sadak) में गुरू तेग बहादुर इंटर कॉलेज(guru teg bahadur inter college) के बाहर छात्रो के दो गुटो के बीच हाथापाई हो गई थी। इसमे एक गुट के छात्रो ने दूसरे गुट के छात्र को चाकू से मारा था। चाकू से मारने के मामले मे पुलिस ने तीन किशोरो को अपनी हिरासत में लिया है। तो वही 20 से ज्यादा अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 

इस मामले पर एसपी क्राइम डॉ जगदीश चंद्र(sp crime jagdeesh chandra) का कहना है की चाकू मारने वाले तीनों नाबालिग छात्र लालकुआं(lalkuan) के हल्दूचौड़(halduchaur) और बिंदुखत्ता(bindukhatta) के रहने वाले हैं। तीनों को पुलिस शनिवार को जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड(juvenile justice board) के सामने पेश करेगी पूरे मामले में घायल छात्र परिजनों की तहरीर पर तीनों छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

इसके अलावा गुरु तेग बहादुर स्कूल प्रशासन ने भी मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है जिस पर पुलिस ने 20 अज्ञात छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया है। आगे बताते हुए उन्होने बताया कि घटना से दो दिन पहले भी दोनों गुटों में लड़ाई हुई थी दोनों गुटों में कल समझौता होना था इस दौरान दोनों गुट फिर ये आपस में भिड़ गए। इसी दौरान छात्र सक्षम आर्य(saksham arya) पर चाकू से वार किया गया जिससे की वो लहूलुहान हो गया। अभी वो अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties