कर्मचारियों ने आज मेयर जोगेंद्र रौतेला की शव यात्रा निकाली, इस दौरान हड़ताली सफाई कर्मचारियों ने मेयर और निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में नगर निगम(nagar nigam) के सफाई कर्मचारियों(cleaning staff) का हल्ला बोल अभी भी जारी है। पिछले 5 दिनों से सफाई व्यवस्था ठप कर हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने आज मेयर जोगेंद्र रौतेला(mayor jogendra rautela) की शव यात्रा निकाली, इस दौरान हड़ताली सफाई कर्मचारियों ने मेयर और निगम प्रशासन(corporate governance) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, इसके आलावा पार्षद रोहित कुमार(councilor rohit kumar) ने शव यात्रा में सर मुंडवाकर पिंडदान भी किया । विरोध प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत उन्हें प्रतिदिन 500 रुपये मानदेय दिया जाना है। लेकिन कई महीने बीत जाने के बावजूद नगर निगम ने यह व्यवस्था लागू नहीं की है। लिहाजा मजबूरन कर्मचारियों को हड़ताल पर जाना पड़ा है, कर्मचारियों के प्रदर्शन के दौरान नैनीताल रोड(nainital road) में जाम भी लगा,जिसे खुलवाने में पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, वहीं कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उन्हें 500 रुपये प्रतिदिन मानदेय नहीं दिया जाता तब तक वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।