Latest Haldwani News: अवैध ट्रैक्सी स्टैण्ड स्थापित करने वाले के विरूद्व चलाया चैकिग अभियान !

अवैध टैक्सी स्टैन्ड का मामला संज्ञान में आया है , जिस पर पुलिस ने बीते दिन एक्शन लिया और कड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मौके पर पहुँच कर धड़ाधड़ चालान किए ।

Latest Haldwani News: अवैध ट्रैक्सी स्टैण्ड स्थापित करने वाले के विरूद्व चलाया चैकिग अभियान !
JJN News Adverties

Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में SSP नैनीताल(ssp nainital) के फेसबुक लाइव(facebook live) के दौरान अवैध टैक्सी स्टैन्ड(illegal taxi stand) का मामला संज्ञान में आया है , जिस पर पुलिस ने बीते दिन एक्शन लिया और कड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मौके पर पहुँच कर धड़ाधड़ चालान किए । दरअसल SSP पंकज भट्ट(ssp pankaj bhatt) बीते दिनों नैनीताल पुलिस के facebook पेज से  लाइव आए , जहां उन्होंने आम जनता से  रूबरू होकर उनकी समस्याएं और सुझावों को सुना । 


आपको बता दे कि फेसबूक लाइव के दौरान एक शिकायतकर्ता द्वारा DM कैम्प ऑफिस(dm camp office) के सामने पेट्रोल पंप के बाहर अवैध टैक्सी स्टैन्ड की शिकायत की गई । साथ ही शहर में कई अवैध टैक्सी स्टैन्ड चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के सुझाव दिए , जिस पर बीते दिन  नैनीताल के प्रभारी निरीक्षक राकेश महरा(Incharge Inspector Rakesh Mehra) की ओर से तत्काल कार्रवाई करते हुए DM कैम्प ऑफिस के सामने पेट्रोल पंप के बाहर खड़े वाहनों के MV ऐक्ट(MV ACT) के तहत चालान किए गए । इस कार्रवाई में  कुल 7 चालान हुए, वहीं यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए प्रेम टाकेज और गोलचा कम्पाउन्ड में भी चेकिंग अभियान चलाया गया , जहां अनावश्यक रूप से खड़े वाहनों में चालक न मिलने पर चस्पा चालान की कार्रवाही की गई । साथ ही वाहन चालकों को निर्देशित किया गया कि, किसी भी वाहन चालक के द्वारा उक्त स्थानों पर अनावश्यक रूप से वाहन पार्क करने पर उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी ।

JJN News Adverties
JJN News Adverties