Latest Haldwani News: जाम में फंसे कुमाऊँ के आयुक्त और डीआईजी, एसएसपी को दे दिए चौकी इंचार्ज को हटाने के निर्देश 

Haldwani News: एक बड़ी खबर अभी-अभी सामने आई है जहा kumaon commissioner deepak rawat और dig nilesh anand bharne, haldwani शहर मे लगे जाम मे फस गए जिसकी वजह से उनके प्रस्तावित कार्यक्रम मे देरी हो गई।

Latest Haldwani News: जाम में फंसे कुमाऊँ के आयुक्त और डीआईजी, एसएसपी को दे दिए चौकी इंचार्ज को हटाने के निर्देश 
JJN News Adverties

Haldwani News: एक बड़ी खबर अभी-अभी सामने आई है जहा कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत(kumaon commissioner deepak rawat) और डीआईजी नीलेश आनंद भरणे(dig nilesh anand bharne) हल्द्वानी(haldwani) शहर मे लगे जाम मे फस गए जिसकी वजह से उनके प्रस्तावित कार्यक्रम मे देरी हो गई। जाम मे फंसे रहने की वजह से उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिसके बाद कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट(ssp pankaj bhatt) को चौकी इनचार्ज को हटाने के निर्देश दिए। 

दरअसल, अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के चलते कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत और dig नीलेश आनंद भरणे हल्द्वानी से रुद्रपुर के लिए रवाना हुए थे जिसकी जानकारी जिला नियंत्रण कक्ष को थी। बता दे कि जेसे ही दोनों ट्रांसपोर्ट नगर के पास पहुंचे तो काफी देर तक उन्हे जाम का सामना करना पड़ा। जिस पर दोनों अधिकारियों ने नाराजगी जताई। उनका कहना है कि आम आदमी हो या अधियाकरी किसी को भी जाम मे नहीं फसना चाहिए। इस तरह की जाम की सूचना पूर्व में भी डीआईजी के पास पहुंची थी। वही उन्होंने इस मामले में सख्त रुख दिखाया और नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट को निर्देश दिए कि चौकी इंचार्ज को यहां से हटाया जाए। जिसके बाद एसएसपी ने उन्हें चौकी से हटा दिया है। डीआईजी ने कहा है कि किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties