हल्द्वानी से वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों द्वारा दरोगा से हाथापाई करने का मामला सामने आया है।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) से वाहन चेकिंग(vehicle checking) के दौरान दो युवकों द्वारा दरोगा से हाथापाई करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार देरा रात बनभूलपुरा थाना(Banbhulpura Police Station) इलाके के ताज चौराहे(Taj Square) के पास चेकिंग चल रही थी।
दरोगा मनोज यादव(Inspector Manoj Yadav) ने बताया कि उसी समय एक बुलट पर दो युवक बिना हेलमेट आते दिखाई दिए। जब उन्हें रोका गया तो चालक ने खुद को किदवई नगर(Kidwai Nagar) निवासी अनस(anas) बताते हुए उन्हें को धमकाना शुरू कर दिया। कार्रवाई की बात कहने पर युवकों ने पहले उनकी नेमप्लेट खींची उसके बाद दरोगा से मारपीट शुरू कर दी। वायरलैस की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें देखकर युवकों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।