हल्द्वानी में तैनात महिला पुलिसकर्मी ने अपने कांस्टेबल पति और ससुरालियों पर जहर देकर मारने का संगीन आरोप लगाया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में तैनात महिला पुलिसकर्मी ने अपने कांस्टेबल पति और ससुरालियों पर जहर देकर मारने का संगीन आरोप लगाया है और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, इस पूरे मामले में काठगोदाम पुलिस(kathgodam police) ने आरोपी कॉन्स्टेबल और सास ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, महिला पुलिस कर्मी का कहना है कि उसके पति सुरेंद्र सिंह का किसी दूसरी महिला के साथ अवैध सम्बन्ध है जिसकी वजह से उसको और उसके बच्चों को जहर देकर मारने की कोशिश की है ।
महिला ने कहा कि उसपे और उसके बच्चों पर जान का खतरा बना हुआ है, कोतवाली में तैनात महिला सिपाही ने पुलिस को दी हुई तहरीर में बताया कि उसकी शादी साल 2010 में हल्द्वानी में तैनात कॉन्स्टेबल सुरेंद्र सिंह(constable surendra singh) के साथ हुई थी, आरोप है कि ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते थे जिस कारण महिला का गर्भपात हो गया, जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने काठगोदाम थाने में दर्ज करवाई लेकिन आपस में समझौता होने के बाद कुछ समय तक सब कुछ ठीक चल रहा था, इस दौरान ही महिला ने दो बच्चों को भी जन्म दिया ।
पीड़ित महिला ने कांस्टेबल पति पर आरोप लगाया कि उसका पति का किसी दूसरी महिला के साथ प्रेम प्रसंग(love affair) चल रहा है, जिसके चलते पति और ससुराल उसको प्रताड़ित कर रहे हैं, दिसम्बर 2021 में पति ने खाने में जहर मिलाकर उसे और उसके बच्चों को मारने की कोशिश की, जहर के असर की वजह से वो पैरालाइज हो गई थी और शनिवार की रात सिपाही पति और ससुर पक्ष ने उसको और उसके बच्चों की जमकर पिटाई भी कर डाली, जिसके बाद महिला और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गई थे, इसके बाद उसके पति ने उसका सामान घर से बाहर फेंक कर उसको भी घर से बहार निकाल दिया ।
इस पूरे मामले में महिला सिपाही ने काठगोदाम थाने में पति और सास ससुर के खिलाफ जान से मारने के प्रयास के साथ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है, पुलिस का कहना है कि महिला की तहरीर के आधार पर सिपाही और उसके सास ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अब इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है ।