Latest Haldwani News: हल्द्वानी मे आज से शुरू हुई,पुलिस जवानों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता!

हल्द्वानी में उत्तराखंड पुलिस के फुटबाल मैच का शुभारंभ हो गया है। इस मैच का शुभारंभ हल्द्वानी मिनी स्टेडियम में हुआ है। जहां पुलिस द्वारा फुटबॉल मैच खेला जाएगा।

Latest Haldwani News: हल्द्वानी मे आज से शुरू हुई,पुलिस जवानों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता!
JJN News Adverties

Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में उत्तराखंड पुलिस(uttarakhand police) के फुटबॉल मैच(football match) का शुभारंभ हो गया है। इस मैच का शुभारंभ हल्द्वानी मिनी स्टेडियम(haldwani mini stadium) में हुआ है। जहां पुलिस द्वारा फुटबॉल मैच खेला जाएगा।

बता दे कि 14 टीमों के 224 खिलाड़ियों ने फुटबॉल मैच में भाग लिया है। आज यानी 28 अक्टूबर से मैच का शुभारंभ हो गया है,जो कि 30 अक्टूबर तक चलेगा।

आपको बता दे कि फुटबॉल मैच में राज्य के अलग अलग जिले की टामे भाग ले रही है। जिसमे आज पहला मुकाबला उधम सिंह नगर(udham singh nagar) और नैनीताल(nainital) के बीच खेला गया । 

इसी मौक पर कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत,एस.एस.पी पंकज भट्ट,सिटी मजिस्ट्रैट ऋचा सिंह और एसपी सिटी हरबंस सिंह(Kumaon Commissioner Deepak Rawat, SSP Pankaj Bhatt, City Magistrate Richa Singh and SP City Harbans Singh) भी मौजूद रहे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties