हल्द्वानी का जेल एक बार फिर चर्चाओं में है, बता दे की यहाँ पूड़ी सब्जी मांगने पर सुरक्षाकर्मी ने एक बंदी को बुरे तरह से पिट डाला ।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) का जेल एक बार फिर चर्चाओं में है, बता दे की यहाँ पूड़ी सब्जी मांगने पर सुरक्षाकर्मी(security guard) ने एक बंदी(prisoner) को बुरे तरह से पिट डाला । जिसके बाद ये मामला बढ़ता गया और जेल के सुरक्षाकर्मी और बंदी की आपस में जमकर हाथापाई हो गयी, जिसके बाद आनन-फानन में जेल के अन्य सुरक्षाकर्मी भी मौके पर पहुंचे और दोनों को किसी तरह अलग किया ,गौरतलब है की हल्द्वानी जेल(haldwani jail) में इस तरह के मामले पहले भी कई बार प्रकाश में आ चूके है। जिसमे जेल में बंद कैदियों और सुरक्षा कर्मियों के बीच लड़ाई झगड़े हुए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जेल में बंद एक कैदी ने जेल में मौजूद सुरक्षाकर्मी से पूड़ी और सब्जी खाने की मांग कर रहा था, जिस वजह से सुरक्षा कर्मी ने बंदी को पिट दिया। वहीं जवाब में बंदी ने भी सुरक्षा कर्मी के साथ हाथापाई की। जेल में बंद कैदी और सुरक्षकर्मी में हाथापाई होता देख हड़कंप मच गया। फ़िलहाल ये पूरा मामला अब जेल प्रशासन(prison administration) के संज्ञान में आया हुआ है ,ऐसे में अब जेल प्रशासन भी इस पूरी घटना की जांच में जुटा हुआ है।