Latest Haldwani News: हल्द्वानी में यहाँ हुई दो वाहनों के बीच जोरदार भिड़त!

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को गौलापार बाईपास रोड स्थित नगर निगम ट्रंचिंग ग्राउंड के पास पिकअप और की आपस में भिड़ंत हो गई ।

Latest Haldwani News: हल्द्वानी में यहाँ हुई दो वाहनों के बीच जोरदार भिड़त!
JJN News Adverties

Haldwani News: इन दिनो राज्य से सड़क हादसो(road accident) की खबरे काफी सामने आ रही है। इस हादसे में कई लोग अपनी जान भी गवाते है कई लोग अपनो को खो देते है। एक ऐसी ही खबर हल्द्वानी(haldwani) से सामने आ रही है। जहा गौलापार बाईपास रोड(golapaar bypass road) पिकअप और कार में जोरदार टक्कर हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नही हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस(police) भी मौके पर पहुँची। 

मामले की जानकारी देते हुए आपको बता दे कि बनभूलपुरा थाना क्षेत्र(vanbhoolpura police station area) के अंतर्गत शनिवार को गौलापार बाईपास रोड स्थित नगर निगम ट्रंचिंग ग्राउंड(Municipal Corporation Trenching Groundके पास पिकअप और कार की आपस में भिड़ंत हो गई, जिसमें कार क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को भी कोई गंभीर चोट नही आई है। हल्द्वानी की ये खबर है जहा दो गाड़िया आपस में टकरा गई। हादसे में कार को काफी नुकसान हुआ है। पिकअप और एक कार की जोरदार भिडंत हुई थी जहां कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties