हल्द्वानी का एक परिवार इन दिनों दहशत के साए में जी रहा है, रहस्यमयी आग पहेली बनी हुई है। घर में बिजली के कनेक्शन काटने के बावजूद भी घर में जगह जगह बार-बार आग लग रही है
Haldwani News: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत(Kumaon commissioner Deepak Rawat) हल्द्वानी के एक रहस्यमयी घर में पहुंचे जो पिछले 1 महीने से दहशत के साए में जी रहा है। इस बीच दीपक रावत ने घर के लोगों से पूरी जानकारी जुटाई। दरअसल हल्द्वानी का एक परिवार इन दिनों दहशत के साए में जी रहा है,मामला शहर के तल्ला गोरखपुर(gorakhpur) निवासी उमेश पांडे(umesh pandey) का मकान इन दिनों रहस्यमयी(mysterious) आग के लिए पहेली बनी हुई है।
घर में बिजली के कनेक्शन काटने के बावजूद भी घर में जगह जगह बार-बार आग लग रही है ऐसे में परिवार पूरी रात सो नहीं पा रहा है पूरे मामले में विद्युत विभाग(electrical department) और जिला प्रशासन(district administration) इस रहस्यमई लगने वाली आग की जांच में जुटा हुआ है ,पीड़ित परिवार का कहना है कि 8 नवंबर को ग्रहण और भूकंप के बाद उनके बिजली के बोर्ड में अचानक आग लग गया। आनन-फानन में परिवार के सदस्यों ने विद्युत विभाग को बुलाकर घर का कनेक्शन कटवा दिया लेकिन कनेक्शन कटने के बाद भी घर में लगे जगह-जगह लगे प्लास्टिक के बिजली के बोर्ड और तार फिर से अचानक जलने लगे। परिवार के सदस्यों का कहना है कि पिछले 20 दिनों में घर में जगह जगह आग लग रही है। बंद लोहे अलमारी और बंद बेड के अंदर रखे कपड़े के अलावा बेड पर रखे गद्दों में भी आग लग गई।
पिछले 20 दिनों से आग लगने की करीब 20 घटनाएं हो गई है। यहां तक की बीते बुधवार को घर के बाहर रखे बिना विद्युत कनेक्शन कूलर में अचानक आग लग गई। इस मामले में विद्युत विभाग घर का विद्युत कनेक्शन(electrical connection) काटकर घर में अर्थ भी लगवाया लेकिन अर्थ लगने के बाद भी फिर से अचानक घर में आग लग गई। लगातार हो रही घटना के बाद परिवार वालों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन और पुलिस को दी अब पूरे मामले में जिला प्रशासन और पुलिस इस रहस्यमई घटना को जांच में जुटी हुई है।
अब मौके पर पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पूरे घर का स्थलीय निरीक्षण किया और परिवार के लोगों से बात की जिसके बाद उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम को उनके द्वारा निर्देशित किया गया है कि घर में आग लगने के कारणों को तलाशा जाए, यदि फिर भी पता नहीं चलेगा तो अन्य प्रकार की संभावनाओं पर भी विचार किया जाएगा।