धारचूला में तैनात 33 वर्षीय भारतीय सेना के जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मृतक फौजी नीरज पांडे एक महीने की छुट्टी पर हल्द्वानी स्थित छडायल नयाबाद अपने घर आए थे
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) से एक दुखद खबर सामने आ रही है । जहां 33 साल के भारतीय सेना(indian army) के जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। आपको बता दे कि मृतक फौजी धारचूला(dharchula) में तैनात थे,जिनका नाम नीरज पांडे(neeraj pandey) बताया जा रहा है । जानकारी के मुताबिक नीरज पांडे एक महीने की छुट्टी पर हल्द्वानी स्थित छडायल नयाबाद(chhadayal nayabad) अपने घर आए थे।
जहां आज सुबह के समय उनको दिल का दौरा पड़ा, इस दौरान परिजन नीरज को आनन फानन में सुशीला तिवारी हॉस्पिटल(sushila tiwari hospital) ले गए ,जहां उन्हे भर्ती कराया गत,लेकिन थोड़ी देर बाद ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं बताया ये भी जा रहा है कि ,फौजी नीरज पांडे मूल रूप से बागेश्वर(bageshwar) के रहने वाले थे,और वर्तमान मे वह कुमाऊं रेजिमेंट(kumaun regiment) में धारचूला में तैनात थे, वही नीरज के भाई भी फौज में हैं, और वह इस समय सिक्किम(sikkim) में तैनात हैं ।
इस दौरान फौजी नीरज की मौत की खबर से उनके परिजनों में कोहराम मच गया है ,और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम(postmortem) के लिए भेज दिया है, जिसके बाद फौजी के शव को परिजनों के सौंप दिया जाएगा, साथ ही फौजी के आकस्मिक निधन से आसपास के क्षेत्र में गम का माहौल है।