Latest Haldwani News: नशे के खिलाफ हल्द्वानी पुलिस को एक ओर सफलता, अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

काठगोदाम पुलिस ने छापेमारी कर 2 अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है..बता दे कि इनके साथ एक वांरटी भी पुलिस की गिरफ्त में आया है । नशे की लिप्त ये आरोपी अब पुलिस के कब्जे में है।

Latest Haldwani News: नशे के खिलाफ हल्द्वानी पुलिस को एक ओर सफलता, अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
JJN News Adverties

Haldwani News: नशे के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही एक बार फिर जारी रही। काठगोदाम पुलिस(kathgodam police) ने छापेमारी कर 2 अवैध शराब तस्कर(avedh sharab taskar) को गिरफ्तार किया है। ऑपरेशन चक्रव्यूह(operation chakrvavyuh) के तहत पुलिस टीम गठित की गई थी जिन्होने थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इसी दौरान पुलिस ने पतवीन्दर कुमार गंगवार और पुरन आर्या को अवैध शराब की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया।

दोनो के पास से 60 पव्वे और 55 पव्वे अवैध मसालेदार शराब गुलाब के बरामद किया गए। दोनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। ये पहले भी शराब तस्करी करते थे,जिनका एक आपराधिक इतिहास रहा है । अब इन्हे कोर्ट(court) के आगे पेश किया जाएगा।

वही राज्य में पुलिस की कार्यवाही इतनी जोरो शोरो पर है कि आए दिन कोई तस्कर पकड़ा जाता है....नशे का कारोबार कर रहे लोग अब पुलिस की गिरफ्त से ज्यादा दूर नही है जिस हिसाब से पुलिस कार्यवाही कर रही है। कई आरोपी को पुलिस पकड़ चुकी है..और कईयो कि धड़ पकड़ जारी है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties