हल्द्वानी शहर में एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक गुजर-बसर के लिए मजदूरी का काम करता था। युवक बीते दिन मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र के गोरापढ़ाव में कंटेनर ट्रक की चपेट में आ गया था
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) शहर में एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। युवक गुजर-बसर के लिए मजदूरी का काम करता था। युवक बीते दिन मंडी पुलिस(mandi police) चौकी क्षेत्र के गोरापढ़ाव में कंटेनर ट्रक की चपेट में आ गया था जिस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि हल्द्वानी लालकुआं हाईवे(haldwani-lalkuan highway),गोरापड़ाव(goraparao) के पास मजदूर विजय कुमार(vijay kumar) जो कि मूल रूप से नेपाल(nepal) का निवासी है, हाईवे के किनारे बैठा हुआ था तभी एक कंटेनर अनियंत्रित होकर मजदूर के ऊपर चढ़ गया इस दर्दनाक हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद कंटेनर चालक ट्रक के साथ मौके से फरार हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने कंटेनर का पीछा कर कंटेनर को जप्त कर लिया जबकि उसका चालक अभी भी फरार है। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए चालक की तलाश शुरू कर दी है।