एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्रों की ओर से प्रथम वर्ष के छात्र को वीडियोकाल के जरिये गालीगलौज करने व मुर्गा बनाने का आरोप है।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) का राजकीय मेडिकल कॉलेज(government medical college) एक बार फिर से चर्चाओं में है । इस बार फिर से जूनियर छात्र(junior student) के साथ मोबाइल पर रैगिंग(ragging) करने का मामला सामने आया है। पूरे मामले में कॉलेज प्रशासन है एक छात्र के खिलाफ ₹50000 जुर्माना और हॉस्टल निष्कासन की कार्रवाई की है । तो वही 43 छात्रों के खिलाफ 25-25- हजार जुर्माने की कार्रवाई की है। एक महीने पहले मेडिकल कॉलेज में प्रवेश समाप्त हुआ है ।
एमबीबीएस(M.B.B.S) द्वितीय वर्ष के छात्रों की ओर से प्रथम वर्ष के छात्र को वीडियोकाल के जरिये गालीगलौज(Profanity) करने व मुर्गा बनाने का आरोप है। मामला नौ दिसंबर की रात का है जहां 2021 बैच के एक सीनियर ने जूनियर को फोन कर व्हाइट कोट सेरेमनी के बारे में जानकारी देनी की बात कह कर अन्य छात्रों के साथ अपने कमरे में बुलाया ।
जहां इसके बाद सीनियर छात्रों ने वीडियो काल के जरिए अपना चेहरा नहीं दिखाया और रैकिंग कर उनके साथ गाली गलौज और मुर्गा बनवाया । जिसकी रात में ही जानकारी एक जूनियर छात्र ने कालेज के प्राचार्य प्रो. अरुण जोशी(principal arun joshi) को दी । जहां प्राचार्य और वार्डन टीम(warden team) के साथ हॉस्टल पहुंच गए। पहले जूनियर छात्रों से जानकारी ली और फिर सीनियर छात्रों से जानकारी ली, जिसके बाद पूरे मामले की जानकारी कॉलेज प्रशासन ने एंटी रैगिंग कमेटी(anti ragging committie) को दी ।
जहां एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुला ली गई ,जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसपी सिटी हरबंश सिंह(city magistrate richa singh,sp city harbansh singh) आदि शामिल रहे जहां कमेटी ने सभी छात्रों और पीड़ित छात्र के अभिभावक के भी बयान लिए । जहां सीनियर छात्रों ने घटना को स्वीकार किया,कमेटी ने पूरे मामले में निर्णय लेते हुए मोबाइल प्रयोग करने वाले एक सीनियर छात्र पर 50 हजार रुपये जुर्माना लगाने के साथ उसे तीन महीने के लिए हास्टल से निष्कासित करने का आदेश दिया है ।
इसके अलावा 43 सीनियर छात्रों को 25-25 हजार रुपये भी जुर्माना भरना होगा।
प्राचार्य प्रो. अरुण जोशी ने बताया कि कॉलेज में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी भविष्य में अगर इस तरह की कोई शिकायत मिलेगी तो उक्त छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।