Latest Haldwani News : 15 जून को बंद रहेंगी रोडवेज की बसे, कैंची धाम मेले के दिन बदल रहेगा पूरा रूट प्लान

रोडवेज ने कुल 10 बसों का बेड़ा तैयार किया गया है। ये बसे यात्रियों को भवाली से सीधा कैंची धाम और कैंची धाम से वापस भवाली तक लेकर आएगी।

Latest Haldwani News : 15 जून को बंद रहेंगी रोडवेज की बसे, कैंची धाम मेले के दिन बदल रहेगा पूरा रूट प्लान
JJN News Adverties

Latest Haldwani News : आगामी 15 जून को प्रसिद्द कैंची धाम मेले (Kainchi Dham Fair) को देखते हुए उत्तराखंड रोडवेज (Uttarakhand Roadways) के हल्द्वानी डिपो (Haldwani Depot) ने तैयारी शुरू कर दी है। 15 जून को भवाली और कैंची धाम के बीच यात्रियों की सुविधा को देखते हुए शटल सेवा चलायी जाएगी। जिसमे रोडवेज ने कुल 10 बसों का बेड़ा तैयार किया गया है। ये बसे यात्रियों को भवाली से सीधा कैंची धाम और कैंची धाम (Kainchi Dham) से वापस भवाली तक लेकर आएगी।

एआरएम सुरेंद्र बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया की यात्रियों को कैंची धाम पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं हो इसको देखते हुए भी 15 जून को सुबह से हल्द्वानी (Haldwani) से भी कैंची धाम के लिए बसे चलाई जाएगी। जिसमे बरेली, मुरादाबाद जाने वाली छोटी बसों को भी हल्द्वानी से भवाली, कैंची और नैनीताल के लिए चलाया जायेगा।  साथ ही बसों के फेरे भी बढ़ाए जायेगे।  वही मेले की वजह से रुट डाइवर्जन होने की  वजह से पहाड़ो को जाने वाली रोडवेज की सेवा बाधित रहेगी। जिनमे मुख्य रूप से हल्द्वानी से पिथौरागढ़, गंगोलीहाट,जौरासी की रोडवेज बस सेवा बंद रहेगी।    
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties