Latest Haldwani News: नशे के प्रति स्कूली बच्चो को किया जा रहा जागरूक,यातायात नियमों के बारे में भी दी गई जानकारी !

हल्द्वानी के सभी स्कूलो में जाकर बच्चो को नशे के खिलाफ जानकारी दी गई,ताकि बच्चे नशे से दूर रहे और ड्रग के तस्करो से भी दूर रहे।

 Latest Haldwani News: नशे के प्रति स्कूली बच्चो को किया जा रहा जागरूक,यातायात नियमों के बारे में भी दी गई जानकारी !
JJN News Adverties

Haldwani News: नशे(drunk) ने हमारे समाज(society) के युवाओ को अपनी चपेट में ले लिया है। आप देखेंगे अगर तो आपको नश में लिप्त सिर्फ युवा ही मिलेंगे। ये आपकी पूरी जिंदगी बर्बाद करने के लिए काफी है। ये इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि अब इसके बारे में जागरूक(aware) होना बेहद जरूरी हो गया है। 

इसी कड़ी मे अब जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम(Team of District Administration, Police Administration and Health Department) ने मिलकर स्कूल में नशे से दूर रहने की मूहिम शुरू की है। शुक्रवार को हल्द्वानी(haldwani) के गुरू तेग बहादुर(guru teg bahadur) में कक्षा 8, 9 और 11वी के बच्चो को नशे से दूर, यातायात, पॉक्सो एक्ट और सोशल मीडिया(drug,traffic,poxo act,social media) की जानकारी दी गई। 

हल्द्वानी के सभी स्कूलो में जाकर बच्चो को नशे के खिलाफ जानकारी दी गई,ताकि बच्चे नशे से दूर रहे और ड्रग के तस्करो से भी दूर रहे। तो वही बच्चो को सड़क सुरक्षा(road safety) के नियमो की शपथ(oath) भी दिलवाई गई कि वो कभी भी नशे का सेवन नहीं करेंगे और समाज को नशे से मुक्त बनाने के लिए अपना पूरा सहयोग देंगे। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties