अपर पुलिस अधीक्षक यातयात डॉ० जगदीश चंद्र ने बताया कि हाइवे पर स्कूल खुलने और बंद होने के समय यातयात व्यवस्था दुरुस्त ना रहने की समस्या रहती हैं जिसको देखते हुए स्कूल संचालकों को निर्देशित किया गया है
Haldwani News: हल्द्वानी शहर(haldwani city) की बदहाल यातयात व्यवस्था(traffic control) को दुरुस्त करने के लिए इन दिनों नैनीताल पुलिस(nainital police) जगह-जगह यातयात से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन कर जागरूकता अभियान(awareness program) चला रही हैं।
तो वही आज बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक यातयात(Additional Superintendent of Police traffic) डॉ० जगदीश चंद्र(jagdish chandra) ने ग्राउंड ज़ीरो(ground zero) पर उतरकर नैनीताल रोड(nainital road) बियरशिब स्कूल के पास यातयात व्यवस्था की कमान संभाली और स्कूल कर्मियों से यातयात व्यवस्था दुरुस्त करने में अपना सहयोग देने की अपेक्षा की। साथ ही उन्होंने लोगों को यातायात नियमों के पालन कराने के सख्त निर्देश दिए
अपर पुलिस अधीक्षक यातयात डॉ० जगदीश चंद्र ने बताया कि हाइवे पर स्कूल खुलने और बंद होने के समय यातयात व्यवस्था दुरुस्त ना रहने की समस्या रहती हैं जिसको देखते हुए स्कूल संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने स्तर से यातयात व्यवस्था दुरुस्त करने में अपना सहयोग दे उन्होंने कहा यदि स्कूल प्रबंधन यातयात व्यवस्था दुरुस्त करने में सहयोग नही देता है, तो उसके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।