बनभूलपुरा में अतिक्रमण हटाने के विरोध में लिखी गयी याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर ली है। वहीँ अब 5 जनवरी को इसकी सुनवाई होने जा रही है।
Latest Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) के बनभूलपुरा(banbhulpura) से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ बनभूलपुरा को अब सुप्रीम कोर्ट(supreme court) से राहत की उम्मीद मिली है। बता दे की बनभूलपुरा में अतिक्रमण(enroachment) हटाने के विरोध में लिखी गयी याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर ली है। वहीँ अब 5 जनवरी को इसकी सुनवाई होने जा रही है।
ऐसे में बनभूलपुरा वासियो को एक बड़ी रहत मिली है,फिलहाल देखने वाली बात है कि आखिर 5 जनवरी को होने वाली सुनवाई में क्या फैसला लिया जायेगा।
वहीं कालाढूंगी तहसील परिसर(kaladhungi tehsil) में कालाढूंगी(kaladhungi) क्षेत्रवासियों द्वारा उपजिलाधिकारी कालाढूंगी के माध्यम से हल्द्वानी बनभूलपुरा अतिक्रमण मामले में महामहिम राष्ट्रपति(president) को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्रीय जनता द्वारा मांग की गई कि हल्द्वानी बनभूलपुरा में रेलवेभूमि अतिक्रमण का जो प्रकरण चल रहा है उसमें वहां रह रहे 4365 परिवारों को न्याय मिले और वहां रह रहे सभी लोगों का पुनर्वास कराने तक कोई कार्यवाही ना की जाए। वही पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत कालाढूंगी अली हुसैन और पूर्व सभासद अतीक अहमद(Vice President Nagar Panchayat Kaladhungi Ali Hussain and former councilor Atiq Ahmed) ने कहा सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई तक वहां कोई कार्यवाही ना की जाए और सबसे पहले वहाँ रह रहे लोगों का पुनर्वास कराया जाए। जिससे वहां रह रहे 4365 परिवारों को न्याय मिल सके।