बीडीसी बैठक में पुराने प्रस्ताव पर विकास कार्य न किए जाने को लेकर प्रतिनिधियों ने सवाल उठाए साथ ही कानून व्यवस्था में सुधार और विकास कार्यों में गुणवत्ता जांचने पर भी बैठक में विस्तार से चर्चा हुई
Haldwani News: हल्द्वानी ब्लॉक(haldwani block) में बीडीसी(block development council) बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने हंगामा करते हुए पंचायत(jury) क्षेत्र में नक्शा पास कराने के प्रस्ताव का विरोध जताया, पंचायत प्रतिनिधियों ने सीडीओ(cheif development officer) के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते हुए कहा कि यदि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में नक्शा पास करने के लिए जिला पंचायत(district panchayat) को अधिकार दिए जाने का प्रस्ताव पास किया गया तो पूरे प्रदेश में पंचायत प्रतिनिधि विरोध करते हुए आंदोलन करेंगे, इसके साथ ही बीडीसी बैठक में पुराने प्रस्ताव पर विकास कार्य ना किए जाने को लेकर प्रतिनिधियों ने सवाल उठाए साथ ही कानून व्यवस्था में सुधार और विकास कार्यों में गुणवत्ता जांचने पर भी बैठक में विस्तार से चर्चा हुई, साथ ही कई विभागों के अधिकारियों के बैठक में ना पहुंचने को लेकर भी पंचायत प्रतिनिधियों ने विरोध जताया। सीडीओ संदीप तिवारी(CDO Sandeep Tiwari) ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधियों ने कई मामले उठाए हैं जिन पर प्रशासन गंभीरता से विचार करते हुए कार्रवाई करेगा, वही ग्राम प्रधानों(villages head) का भी कहना है कि गांव में घर बनाने वाले व्यक्ति का नक्शा ग्राम पंचायत ही पास करे न कि जिला पंचायत उनके द्वारा यह मांग की गई है, यदि सरकार इस तरह का प्रस्ताव लाती है तो प्रधान संगठन पूरे प्रदेश में इसका विरोध करेगा।