हल्द्वानी में आज नैनीताल जिला कार्य समिति की पहली बैठक हुई , बैठक में जिला प्रभारी और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य , बीजेपी प्रदेश महामंत्री और जिला कार्य समिति के कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
Haldwani News: हल्द्वानी(Haldwani) में आज नैनीताल जिला कार्य समिति(Nainital District Working Committee) की पहली बैठक हुई , बैठक में जिला प्रभारी(district in charge) और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य(Cabinet Minister Rekha Arya) , बीजेपी प्रदेश महामंत्री(BJP State General Secretary) , विधायक(M.L.A),पूर्व विधायक(EX-M.L.A) और जिला कार्य समिति के कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम की शुरुवात कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य न दीप प्रज्वलित कर कर की। इस कार्यक्रम में पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा और अग्रिम कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा हुई है।
वही कार्यक्रम में पहुंची कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा जिला कार्यसमिति में जो नए मंडल के अध्यक्ष बने हैं और जो नई जिला की नई टीम बनी हुई है वो सभी केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के विकास कार्य की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं । साथ ही आने वाले निकाय चुनाव,नगर पंचायत चुनाव(Municipal Election, Nagar Panchayat Election) और सभी चुनाव की रणनीति तैयार करना इस विषय पर इस कार्य समिति के माध्यम से चर्चा होगी ताकि साथ ही आगामी चुनावों में सफलता के लिए क्या-क्या कदम उठाए जाने चाहिए उस पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। ताकि सभी चुनाव पर कमल ही कमल खिले।