हल्द्वानी से चोरी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहा चोरों ने चोरी वाली रात को खिचड़ी भी बनाई, फिर खाई रात भर पूरा घर खगालने के बाद सुबह नहाया और लाखो का सामान ले कर फरार हो गए।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) से चोरी(theft) का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहा चोरों ने चोरी वाली रात को खिचड़ी भी बनाई, फिर खाई और रात भर पूरा घर खगालने के बाद सुबह नहाया और लाखो का सामान ले कर फरार हो गए। जी हां सही सुना आपने हल्द्वानी शहर मैं अब चोर बेखौफ हो गए हैं। आपको बता दे मुखानी थाना क्षेत्र(Mukhani police station area) में इस बार भारतीय स्टेट बैंक(state Bank of India) से सेवानिवृत्त अधिकारी के बंद घर को निशाना बनाया है। ताला तोड़कर घर में घुसे चोरों ने पहले रातभर घर को खंगाला। चोरी करने के दौरान भूख लगी तो घर में ही खिचड़ी बनाकर फुर्सत से खाई और सुबह जाने से पहले बाथरूम में नहाया भी। इसके बाद जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक हिम्मतपुर मल्ला(Himmatpur Malla), मुखानी निवासी लक्ष्मण सिंह अधिकारी(laxman singh adhikari) एसबीआइ से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। पुलिस के अनुसार पांच महीने पहले छह सितंबर को लक्ष्मण अपने बेटे से मिलने जमशेदपुर(jamshedpur) गए थे, तब से घर पर ताला लगा है। पड़ोसी घर की देखरेख कर रहे थे।लेकिन बीती 6 फरवरी को पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा तो इसकी सूचना लक्ष्मण सिंह के साथ पुलिस को दी। जिसके बाद SO रमेश बोरा(SO Ramesh Bora) टीम के साथ पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी खंगाले। फिलहाल अब देखना ये होगा की आखिर इस मामले में चोरो की तलाश और मामले का खुलासा पुलिस कब तक करेगी।