Latest Haldwani News: स्कूटी ले कर भागा चोर कुछ दूरी में रपटा,सीसीटीवी में हुआ कैद !

हल्द्वानी शहर के सबसे व्यस्त चौराहे पटेल चौक के पास से चोरी का मामला सामने आया है। बता दे की शाम को यहाँ से एक स्कूटी चोरी हो गई है । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Latest Haldwani News: स्कूटी ले कर भागा चोर कुछ दूरी में रपटा,सीसीटीवी में हुआ कैद !
JJN News Adverties

Haldwani News: हल्द्वानी शहर(haldwani city) के सबसे व्यस्त चौराहे पटेल चौक(patel chowk) के पास से चोरी का मामला सामने आया है। बता दे की शाम को यहाँ से एक स्कूटी चोरी(scooty theft) हो गई है । वहीं चोरी के बाद स्कूटी चोर कुछ दूर जा कर रपट भी गया। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस के अनुसार शाम साढ़े पांच बजे हिम्मतपुर गौलापार(Himmatpur Goalapar) निवासी श्याम तिवारी(shyam tewari) अपने मित्र पवन मेडिकोज(pawan medicose) के संचालक पवन बिष्ट से मिलने की लिए उनके मेडिकल स्टोर पर स्कूटी से पहुंचे थे।

जिसके बाद जब वो दो मिनट बाद जैसे ही दुकान से बाहर आए तो वहां से स्कूटी ही गायब हो गई। तभी अचानक लोगों के चिल्लाने की आवाज सूनी तो वो दुकान से थोड़ा आगे आए। जिसके बाद उनको एहसास हुआ की उनकी स्कूटी को एक चोर उड़ा ले गया था। जो कि स्कूटी ले जाते वक्त हड़बड़ी में कुछ दूरी पर रपट गया। वहीं,जब तक श्याम तिवारी को कुछ समझ आता,तब तक चोर दोबारा उनकी स्कूटी लेकर भाग गया। वहीं पीड़ित श्याम ने मामले की लिखित शिकायत मंगलपड़ाव चौकी(Mangalpadav post) में की है,फिलहाल पुलिस(police) मामले की जांच कर रही है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties