स्वंयसेवी संस्थाए नगर निगम के हर वार्ड को गोद लेकर उनमे सफाई व्यवस्था की निगरानी करेगी... पॉलिथीन के इस्तेमाल को बंद करवाएंगी।
Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) को साफ सुथरा(neat & clean ) बनाने के लिए अब नगर निगम(municipal corporation) ने एक नई तकरीब निकाली है। कूड़ा मिला तो अब सीधा चालान । इसके लिए महापौर जोगेंद्र पाल रौतेला(mayor jogendra pal rautela) और नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय(municipal commissioner pankaj upadhyay) ने 60 वार्ड की जिम्मेदारी 60 स्वंयसेवी संस्थाओ को सौप दी है। ये सभी अब मॉनिटरिंग करेंगी। उनकी इस काम में रूचि रहे इसके लिए उन्हे कुल कलेक्शन पर 25 फीसदी का साभ दिया जाएगा। इससे शहर साफ सुथरा तो होगा ही साथ ही निगम की आय भी बढ़ेगी। इधर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह(city magistrate richa singh) ने कहा कि कैंसर की बहुत बड़ी वजह... प्लास्टिक ही है। आज हम इसको हल्के में ले रहे है मेने अपने माता पिता ..कैंसर की बीमारी से खोए है। जब तक सभी लोग जागरूक नहीं होंगे प्लास्टिक का खात्मा नही होंगा।
बता दे कि ये स्वंयसेवी संस्थाए(voluntary organizations) नगर निगम के हर वार्ड को गोद लेकर उनमे सफाई व्यवस्था की निगरानी करेगी... पॉलिथीन के इस्तेमाल को बंद करवाएंगी। जितने भी वार्ड इन्हे दिए गए है वहा के स्कूलो में बच्चो के साथ मिलकर साफ सफाई..पॉलिथीन का इस्तेमाल बंद कराने के लिए जागरूकता कार्यक्रम(awareness program) करवाएंगी। वही इन संस्थाओ द्वारा अपने वॉर्डो में नगर निगम द्वारा नियुक्त स्वच्छता समितियों कर्मचारियो के कामो का निरीक्षण कर मूल्याकंन करेंगे और इसकी रिर्पोट प्रोजेक्ट मैनेजर के माध्यम से हर 15 दिनों में नगर आयुक्त को पेश करेंगें। वही अगर इस दौरान कही भी ..घर के या दुकान के बाहर कूड़ा मिला तो सीधा चालान किया जाएगा।