Latest Haldwani News: हल्द्वानी के मंडी परिसर में ट्रक ड्राइवर की हुई पिटाई, जानिए क्या है पूरा मामला  

पीड़ित अनिल कुमार मंडी में अपने ट्रक को मोड़ रहा था। तभी एक दुकानदार वाहन चालक को गालियां देने लगे। अनिल ने जब इसका विरोध किया तो दुकान ने अपने साथियों के साथ रस्सी से उसका गला घोंटने की कोशिश की।

Latest Haldwani News: हल्द्वानी के मंडी परिसर में ट्रक ड्राइवर की हुई पिटाई, जानिए क्या है पूरा मामला  
JJN News Adverties

Haldwani News: हल्द्वानी(haldwani) में बीते दिन सब्जी मंडी(vegetable market) में एक दुकानदार ने ट्रक ड्राइवर(truck driver) की पिटाई कर दी।  इतना ही नहीं दुकानदार और उसके साथियों ने ट्रक चालक के गले में रस्सी बांध कर उसका गला भी दबाया।  जिस वजह से वो बेहोश हो गया,कारण बस इतना था की वहान चालक सब्जी विक्रेता(vegetable distributor) के दुकान के सामने ट्रक मोड़ रहा था। वाहन चालक ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया। 

जानकारी के मुताबिक घटना बीते शाम मंडी परिसर की है। पीड़ित अनिल कुमार(anil kumar) मंडी में अपने ट्रक को मोड़ रहा था। तभी एक दुकानदार वाहन चालक को गालियां देने लगे। अनिल ने जब इसका विरोध किया तो दुकान ने अपने साथियों के साथ रस्सी से उसका गला घोंटने की कोशिश की। सांस रूकने की वजह से अनिल बेहोश हो गया जिसके बाद मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल मे भर्ती करवाया। अनिल को उपचार के बाद जब होश आया तो उसने पुलिस थाने(police station) पहुंच कर दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties