पूरा मामला मुखानी थाना क्षेत्र में कैनरा बैंक के एटीएम का है,जहां रात के समय गार्ड एटीएम में मौजूद नहीं था, इसी का फायदा उठाते हुए। हेलमेट पहने अज्ञात चोर ने एटीएम में घुसकर एटीएम को तोड़ने की कोशिश की
Haldwani News: मुखानी(mukhani) क्षेत्र में स्तिथ एक बैंक के एटीएम को तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया, लेकिन कैश निकालने में चोर सफल नहीं हो पाए, वहीं एटीएम तोड़े जाने की सूचना बैंक प्रबंधक द्वारा पुलिस(police) को दे दी गई और अज्ञात चोरों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर दिया गया।
बता दे की पूरा मामला मुखानी थाना क्षेत्र में कैनरा बैंक(canara bank) के एटीएम(atm) का है,जहां रात के समय गार्ड एटीएम में मौजूद नहीं था, इसी का फायदा उठाते हुए। हेलमेट पहने अज्ञात चोर ने एटीएम में घुसकर एटीएम को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन चोरी करने में कामयाब नहीं हो पाया और डर की वजह से वहां से भाग निकला।
लेकिन एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हो गया है,पर हेलमेट पहने होने की वजह से चोरों की पहचान नहीं हो पाई, वही कैनरा बैंक के मैनेजर द्वारा पुलिस को इस संबंध में तहरीर दी गई है, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वहीं मुखानी थाना प्रभारी रमेश बोरा(station officer ramesh bora) ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द एटीएम से छेड़छाड़ करने वाले को पुलिस पकड़ लेगी।