पोलीथीन के खिलाफ अभियान मे नगर आयुक्त औरसिटी मजिस्ट्रेट ने 28 चालान काटे जिसमे 70 हजार कि वसूली की साथ ही 220 kg पोलीथीन ज़ब्त की गयी।
Haldwani News: केंद्र सरकार(central government) ने पूरे देश में सिंगल यूज प्लास्टिक(single use plastic) पर प्रतिबंध(ban) लगा दिया है लेकिन कई जगह इसका पालन नहीं किया जा रहा है।देश में धड़ल्ले से पॉलिथीन का उपयोग किया जा रहा है। जागरुकता के अभाव में दुकानदार अभी भी ग्राहकों को पॉलिथीन में ही सामान दे रहे हैं।
ऐसे मे हल्द्वानी जिला प्रशासन(Haldwani District Administration) और नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम(Municipal Corporation Haldwani-Kathgodam) प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है । जिसके तहत सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह(City Magistrate Richa Singh) और नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय(Municipal Commissioner Pankaj Upadhyay) के नेतृत्व में जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम शहर मे दुकानों मे जाकर छापेमारी कर रही है । इसी क्रम मे टीम ने बीते दिन छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक बरामद किया।
वही पोलीथीन के खिलाफ अभियान मे नगर आयुक्त और सिटी मजिस्ट्रेट ने 28 चालान काटे जिसमे 70 हजार कि वसूली की साथ ही 220 kg पोलीथीन ज़ब्त की गयी।
वही मंडी में कल निरीक्षण के दौरान की गई अपील के बाद आज सुबह नगर निगम द्वारा मुनादी कराई गई कि जिन लोगों के पास पॉलिथीन है वह स्वेच्छा से हमें दे जिस के क्रम में 4 कुंतल पॉलिथीन मंडी से जब्त की गई। वही मंडी सचिव द्वारा आज सुबह से भी टीम के माध्यम से जागरूकता अभियान भी चलाया गया ।
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है कि प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगातार अभियान जारी रहेगा, इसलिए दुकानदारों और जनता से अपील की जाती है, कि प्रतिबंधित सिंगल प्लास्टिक का उपयोग करना बंद करे। वही, मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय का कहना है कि प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ उच्च न्यायालय के आदेश के अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक पूरे तरीके से प्रतिबंधित है, इसलिए जनता और दुकानदारों से अपील है, कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग तुरंत बंद कर दे।