Nainital News: नए साल के जश्न को लेकर नैनीताल(nainital), पर्यटकों का स्वागत करने को बेताब है। वही गौरतलब बात ये है कि नैनीताल जिले से बाहर के दोपहिया वाहनों को नैनीताल में एंट्री नही दी जाएगी।
Nainital News: नए साल के जश्न को लेकर नैनीताल(nainital), पर्यटकों का स्वागत करने को बेताब है। वही जिला प्रशासन और पुलिस(nainital police) ने नए साल के जश्न को लेकर अपनी सभी तैयारियां पूरी ओर ली है। नैनीताल के मॉल रोड को लाइटों से सजाया गया है। वही गौरतलब बात ये है कि नैनीताल जिले से बाहर के दोपहिया वाहनों को नैनीताल में एंट्री नही दी जाएगी।
इसके अलावा पर्यटकों की गाड़ियों के लिए भी अलग से पार्किंग स्थल चिन्हित किये गए है। बाहर से आने वाले सभी पर्यटकों के लिए अलग से रूट प्लान तैयार किया गया है।
किसी भी पर्यटक को कोई दिक्कत ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। नैनीताल के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया की होटल एसोसिएशन(nainital hotel association) से बातचीत करके माल रोड(mall road) को लाइटों से सजाया गया है।
नैनीताल में पार्किंग फुल होने के बाद रूसी बाईपास को पार्किग के लिए रिजर्व रखा गया है। नए साल के दिन मॉल लोड और उसके आसपास होने वाली भीड़ को मैनेज करने के लिए मजिस्ट्रेट तैनात किये जायेंगे। साथ ही कोविड को लेकर भी नियमों का पालन कराया जाएगा।
वहीं एसएसपी पंकज भट्ट(ssp pankaj bhatt) ने कहा कि इस बार का ट्रैफिक udham singh nagar से होते हुए lalkuan से होते हुए haldwani आएगा, जिसको लेकर रूट डायवर्ट किया जाएगा। इसके अलावा kaladhungi और teen pani बाईपास से पर्यटकों को नैनीताल भेजा जाएगा। सभी चौराहों पर पुलिस टीम तैनात की जाएगी। पर्यटकों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। शांतिपूर्ण तरीके से नया साल मनाया जाए, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कोविड को लेकर भी जो गाइडलाइन जारी की गई है उसके अनुरूप ही सभी जरुरी व्यवस्थाएं की जा रही है।